'ये बहुत मुश्किल है', कैसे होता है सेक्स चेंज ऑपरेशन, ट्रांसजेंडर मॉडल ने किया खुलासा

23 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया स्टार और ट्रांसजेंडर मॉडल खुशी शेख ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सेक्स चेंज ऑपरेशन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि आखिर ये सर्जरी कैसे होती है.

खुशी शेख ने किया खुलासा

खुशी शेख ने द लल्लनटॉप संग बातचीत में बताया, 'हार्मोनल हमको कुछ लेना पड़ता है. साइकाइट्रिस्ट से पूरा ट्रीटमेंट लेना पड़ता है कि ये इंसान पागल तो नहीं है. ये इतना कदम कैसे उठाया रहा है. मेरे प्रोसीजर के टाइम पर भी हुआ था.'

'अब लोगों ने निकाला है कि हार्मोन्स लो, ये लो, वो लो. आप नॉर्मल हार्मोन्स ले सकते हैं. साइकाइट्रिस्ट ट्रीटमेंट के बाद सर्टिफिकेट मिलता है, जिसके बाद हम प्रोसीजर पर जा सकते हैं.'

'और ये कोई आसान प्रोसीजर नहीं है. ये बहुत मुश्किल प्रोसीजर है, जिसको सहना बहुत मुश्किल होता है. मैं तो बहुत ज्यादा उत्साहित थी कि मैं अपने आप को बदल रही हूं.'

'मैं ऐसी हो जाऊंगी. मैं ऐसी बनाऊंगी, मैं ऐसे तैयार होऊंगी. इसमें 4 लाख रुपये लगे. ये को सस्ता ट्रीटमेंट नहीं है. ये बहुत लंबा प्रोसीजर है.'

'इसको आप 100 पर्सेंट सक्सेसफुल बिल्कुल नहीं बोल सकते. ये वैसा ट्रीटमेंट है ही नहीं. ये एक... वो बोलते हैं न तुक्का लगा दिया तो हो गया, वरना फेल है.'

'शरीर में काफी कुछ बदलाव होता है. बहुत सारी चीजें हमारी चेंज हो जाती हैं. हमारा रहना सहना, अंदर का स्वभाव. चेहरा लड़कियों जैसा हो जाता है.'

खुशी ने आगे कहा, 'हम ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए भी ऑपरेशन करवाते हैं. ये भी अपनी चॉइस होती है किसको करना है या नहीं. मेरी चॉइस से मैंने किया. मैंने ब्रेस्ट इम्प्लान्ट किया हुआ है.'

'उस जैसे दिखने, अपनी ब्यूटी को बढ़ाने के लिए शायद इन चीजों की जरूरत पड़ सकती है. मैं बोटॉक्स भी करवाती हूं. मुझे लगता है कि अपनी खूबसूरती को बढ़ाना जरूरी है.'

अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए खुशी ने कहा, 'मैं 37 साल की हूं और खुद को मेन्टेन करने के लिए डाइट करती हूं. मैं खुद को काफी भूखा रखती हूं.'