जिसके लिए करवाया सेक्स चेंज ऑपरेशन, वही अस्पताल में छोड़कर भागा, ट्रांस स्टार का छलका दर्द

22 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अपने डांस से सोशल मीडिया स्टार बन चुकी ट्रांसजेंडर मॉडल खुशी शेख ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे पल के बारे में बताया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने प्यार में धोखा खाने का खुलासा किया.

खुशी का छलका दर्द

द लल्लनटॉप से बातचीत में खुशी ने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें धोखा देकर भाग गया था. उन्होंने कहा कि जितने भी लोग लड़कों पर भरोसा करते हैं उन्हें नहीं करना चाहिए. 

खुशी ने बताया, 'मैं एक डांस बार में काम करती थीं तो मुझे एक लड़के से प्यार हो गया था. वो रोज आकर मुझे पैसे देते थे. बहुत बातचीत होती थी फोन पर. ऐसा-वैसा, ये-वो. तो हमेशा मैं उससे बातचीत करती थी अच्छा लगता था.'

'एक नई फीलिंग आ रही थी. और उसने भी काफी सपने सजाए. वो कहता था कि तुम ताली मत बजाया करो. तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो. तुम मेरी वाइफ हो. तुम ऐसा मत करो.'

'मुझे कभी कभी लगता था कि वो मुझे डीमोटिवेट कर रहा है किसी चीज के लिए. उसको शायद मुझे छोड़ना था. शायद उसका दिल मेरे साथ भर गया था.'

खुशी ने आगे कहा, 'वो कहता था काश तुम लड़की होती तो तुमको घर ले जाता. मां से मिलाता, बाप से मिलाता, बहन से मिलाता.'

'वो कहता था कि तुम तो डांस बार में काम करती हो. तुम तो छक्का हो. वो सामने से बोलता था और मैं सब सह रही थी क्योंकि मैं प्यार करती थी.'

खुशी ने ये भी बताया, 'एक दिन मैंने सोचा कि मुझे खुद को बदलना पड़ेगा. ये इतना बोल रहा है. तो मैं इसको वो खुशी तो दे सकती हूं कम से कम.'

वो बोलीं, 'ये मेरी जिंदगी में सबसे गंदा कदम जो उठाया. और वो मुझे ऑपरेशन की सेज पर ही छोड़कर चला गया. मतलब वो उस दिन से मुझे कभी दिखा नहीं.'