17 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
Transgender मॉडल ने पहना डायमंड से बना बैकलेस टॉप
हॉलीवुड मॉडल इंडिया मोर अपने नए लुक से सुर्खियां बटोर रही हैं.
इंडिया ने न्यूयॉर्क में हुए
Swarovski ब्रांड के इवेंट में डायमंड से बना टॉप पहने शिरकत की.
डायमंड वाले बैकलेस टॉप के साथ इंडिया मोर ने ब्लैक कट आउट स्कर्ट और व्हाइट फर कोट पहना था.
उनका ये डायमंड से सजा स्टाइलिश अवतार देखने लायक था.
इस इवेंट में इंडिया के साथ फ्रीडा पिंटो और कई सुपरमॉडल भी थे. अनन्या पांडे के साथ भी उन्होंने पोज किया.
इंडिया मोर ट्रांसजेंडर और नॉन बाइनरी हैं. उन्हें अपने टीवी शो 'पोज' के लिए जाना जाता है.
14 साल की उम्र में लोगों से तंग आकर उन्होंने घर और स्कूल छोड़ दिया था.
15 साल की उम्र में इंडिया मॉडल बनीं. यूएस की Elle मैगजीन के कवर पर छाने वाली वो पहली ट्रांस महिला हैं.
27 साल की Indya Moore हाइती की रहने वाली हैं. दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों में उनका नाम है.
ये भी देखें
शादी के 6 साल बाद प्लान किया बेबी, दीपिका पर नहीं था प्रेग्नेंसी का दबाव, बोलीं- मेरी बॉडी...
कौन हैं पलक तिवारी का 'रोमियो'? बॉडी बिल्डिंग में जीत चुका है गोल्ड मेडल
टूटी 11 साल की शादी, 2 बेटियों की अकेले परवरिश कर रहीं ईशा? बोलीं- बाहर नहीं जाती
'राहुल ने अनुष्का के हाथ को चूमा' वीडियो देख बोले यूजर्स- अब समझे क्यों कोहली ने मारा ब्लॉक