ट्रांसजेंडर एक्टर को हुआ प्यार, रीति रिवाज से करेगा शादी, बॉयफ्रेंड का चेहरा किया रिवील

5 FEB 2024

Credit: Instagram

ट्रांसजेंडर एक्टर सुशांत दिवगीकर यानी रानी कोहीनूर की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी है. 

शादी करने वाले हैं सुशांत

एक्टर ने फाइनली अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर कर उनका चेहरा रिवील किया है. 

सुशांत अपने बॉयफ्रेंड संग काफी कोजी और रोमांटिक होते दिखे. उनकी स्माइल और शर्माने का अंदाज भी काफी कुछ बयां कर रहा है. 

फोटो शेयर कर सुशांत ने लिखा- एलेक्सा, बंगाली में जीजू को क्या कहते हैं? #ranifam के लिए पूछ रही हूं!

मराठी/ कोंकणी में भी- हम जीजू को भौजी/ भैया कहते हैं! आप जीजू को अपनी भाषा में क्या कहते हैं?

सुशांत के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. वहीं सभी उनकी जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए बधाई दे रहे हैं. 

कुछ दिन पहले सुशांत ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनका बॉयफ्रेंड इंडियन है, लेकिन रहता ऑस्ट्रेलिया में है. मुझे मेरी फैमिली के लिए भारतीय दामाद ही चाहिए.

हम पहली बार लॉस एंजेलिस में मिले थे. तब वो किसी और के साथ थे, लेकिन हमारे दिल में एक दूसरे के लिए अपनापन शुरू से था. 

मैरिज प्लान्स पर सुशांत ने कहा था कि हम शादी भी जरूर करेंगे. वो भी भारतीय रीति रिवाज के साथ. मुझे प्रोपर इंडियन वेडिंग चाहिए.

सुशांत बिग बॉस 8 का हिस्सा रह चुके हैं. वो हाल ही में भूमि पेडनेकर की फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग ने दिखे थे. उन्होंने परी हूं मैं गाना भी गाया था.