नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट में कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. इस पार्टी में ट्रांसजेंडर मॉडल-आर्टिस्ट साई शिंदे भी शामिल हुई थीं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स को जाहिर किया है. साई ने बताया कि उस दौरान उन्हें पैनिक अटैक आ गया था.
साई ने लिखा- NMACC एक बहुत ही स्पेशल इवेंट था. मेरे लिए वो पहला ऐसा इवेंट था, जहां मैं अकेली जा रही थी. मैं बहुत घबराई, डरी हुई थी.
Pic Credit: Getty Images'मैं जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंची, मैंने पैपराजी की आवाज सुनी, कोई पहलवान आ रही है. लेकिन जैसे मैं उनके सामने आई, वो मुझे पहचान गए. फिर वहां मेरे लिए सिर्फ प्यार ही प्यार था.'
Pic Credit: Getty Imagesसाई ने बताया, लेकिन उस एक मोमेंट ने मुझे बेहद डरा दिया था. मुझे शुरू से ही अपनी बॉडी को लेकर समस्या रही है. कई बार वो सामने आ भी जाते हैं. मैं खुद से बेहद प्यार करती हूं. हमेशा से करती आई हूं.
Pic Credit: Getty Images'लेकिन मुझे हमेशा ही जैसी हूं, वैसा दिखने और एक्सेप्ट करने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी है. मैं बहुत चीजों में आगे बढ़ गई हूं. उनमें से एक है, खुद से प्यार करना, फिटनेस से प्यार करना.'
Pic Credit: Getty Images'साई ने बताया कि उन्हें कई मेडिकल इशूज भी हैं, इस वजह से वो अपनी फिगर पर ध्यान नहीं दे पाती हैं. लेकिन इस इंसीडेंट से उन्हें सबक मिल गया है, वो अब से खुद पर ज्यादा ध्यान देंगी.'
साई इस दौरान बिकिनी स्टाइल ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने बॉटल ग्रीन कलर की बिकिनी के ऊपर ट्रेडिशनल स्टाइल बॉम्बर जैकेट पहना था. वहीं हेवी ज्वेलरी कैरी की थी.
साई ने ही शाहरुख खान की फिल्म पठान के बेशर्म रंग गाने के लिए दीपिका पादुकोण के कॉस्ट्यूम को डिजाइन किया था.
Pic Credit: Getty Images