'कपड़े उतारने होंगे', ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस संग हुआ कास्टिंग काउच, बोली- मैं लड़की नहीं जो...

1 May 2025

Credit: Instagram

ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस शुभी शर्मा को आपने कई टीवी शोज में देखा होगा. उन्होंने साथ निभाना साथिया, ध्रुव तारा, चांद जलने लगा जैसे शोज किए हैं.

शुभी का खुलासा

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना ये सफर तय करना उनके लिए इतना आसान नहीं रहा था. शुभी को अच्छे रोल्स पाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है.

इतना ही नहीं काम पाने के लिए उन्हें भी कास्टिंग काउच झेलना पड़ा था. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शुभी ने इसका खुलासा किया है.

वो कहती हैं- मैं अच्छे रोल पाने के लिए स्ट्रगल कर रही हूं. जब हमारे पास कोई काम नहीं होता. उस वक्त जो हमें चैरिटी मिलती है, हम उस पर जीते हैं.

मुझे याद है एक बार पॉपुलर फिल्ममेकर ने मुझे बुलाया था. मुझे कहा था वो मेरी इंडस्ट्री के कॉम्पिटिशन में बने रहने में मदद कर सकते हैं.

लेकिन उसके लिए मुझे अपने कपड़े उतारने होंगे. मैंने उसे कहा मैं ट्रांसजेंडर हूं, कोई लड़की नहीं. उसने कहा आजकल ये डिमांड में है.

शुभी ने कहा- मुझे नहीं समझ आया मैं क्या करूं. वो बड़ी हस्ती थी जिसके इंडस्ट्री में अच्छे कनेक्शन थे. दो शोज को लेकर मेरी बात चल रही थी. लेकिन वो दोनों रोल मेल एक्टर को दे दिए गए.

शुभी का कहना है कौन ट्रांसजेंडर लोगों को सपोर्ट करता है. हमारे समाज में कई को परिवार ठुकरा चुका होता है. हमें पार्टनर नहीं मिलते. हमारी लाइफ दयनीय है.