'इज्जत की जरूरत है चैरिटी की नहीं', इंडस्ट्री में काम नहीं म‍िलने पर बोलीं ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस

3 July 2025

Credit: Shubhi Sharma

टीवी शो 'ध्रुव तारा' से पॉपुलर हुईं ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस शुभि शर्मा प्राइड मंथ सेलिब्रेट कर रही हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल को लेकर उन्होंने दर्द बयां किया है. 

ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

शुभि ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- पूरी दुनिया में प्राइड मंथ सेलिब्रेट हो रहा है. ट्रांसजेंडर्स अपने स्ट्रगल, जर्नी और अचीवमेंट्स के बारे में इस दौरान खुलकर बात करते नजर आते हैं. 

कुछ समय पहले मैं काम ढूंढ रही थी. मैंने इस दौरान 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' के लिए ऑडिशन दिया था. काफी अच्छा किरदार उसमें था. 

ट्रांसजेंडर कैरेक्टर था वो. पर बाद में शो के मेकर्स ने प्लान बदल दिया. उन्होंने एक मेल आर्टिस्ट को साइन कर लिया, जिसे ट्रांसवुमन के कपड़े पहनाकर रोल करवाया. 

अगर ये साइडनलाइन करना नहीं तो फिर और क्या है? मुझे इस बात से दिक्कत नहीं कि उन्होंने मुझे कास्ट नहीं किया. शायद मैं रोल में फिट ही नहीं होती हूं. 

पर एक बात मुझे लगती है कि अगर मैं नहीं तो फिर मेकर्स किसी और ट्रांसपर्सन को इस रोल के लिए हायर कर लेते हैं. हम लोग इस तरह के मौके डिजर्व करते हैं. 

मेरी एक रिक्वेस्ट है कि अगर आप लोग प्राइड मंथ में भरोसा करते हैं तो हमें अपनाएं. हमें काम करने दें. हमें भी अपना घर चलाना है. हमें किसी भी तरह की चैरिटी की जरूरत नहीं. 

हमें इज्जत चाहिए. इज्जत की जरूरत है. उम्मीद करती हूं कि एक दिन सोसायटी सिर्फ हमारे बारे में बात ही नहीं कर रही होगी, बल्कि हमारे लिए खड़ी होगी.