बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुए ट्रांसजेंडर एक्टर सुशांत, शरमाते हुए कहा- बांहों में आने का...

15 FEB 2024

Credit: Instagram

ट्रांसजेंडर एक्टर सुशांत दिवगीकर यानी रानी कोहीनूर की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी है. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता ऑफिशियल किया था. 

रोमांटिक हुए सुशांत

अब उन्होंने अपने मिस्ट्री मैन के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हुए फोटो अपलोड की है. एक्टर ने साइड से उनकी झलक दिखाई है. 

सुशांत शॉर्ट ड्रेस में शीशे के सामने खड़े हैं, वहीं उन्हें प्यार से पकड़े हुए बॉयफ्रेंड भी पोज दे रहे हैं. दोनों काफी रोमांटिक होते दिखे.

फोटोज पोस्ट कर सुशांत ने लिखा- हैप्पी वैलेंटाइन्स डे MD. मुझे प्यार करने के लिए शुक्रिया. मुझे बहुत मजा आया, खामखा में शरमाती रही, जब भी तुमने बात की. 

इंतजार नहीं कर सकती फिर से तुम्हे गले लगाने का. सिर्फ मैं नहीं मुझे पता है यहां करोड़ों लोग हैं जो हमारे साथ रहने की दुआ मांगते हैं. 

इसी के साथ सुशांत ने कमेंट सेक्शन में लिखा- किस-किस ने जूम कर के शीशे में जीजू का चेहरा देखने की कोशिश की. पंचायती गैंग हाथ उठाओ. 

सुशांत ने आगे कहा- जमाई बाबू हैं तो क्यूट, क्यों बोलूं मैं झूठ. भौजी को बहुत शर्म आ रही है. बिल्कुल भी झूठ नहीं है इसमें.

सुशांत के इस पोस्ट पर सेलेब्स समेत फैंस भी उन्हें खूब दुआंएं दे रहे हैं. आशका गोराड़िया और हंस मुखी ने लिखा- हक से जूम किया. हमेशा खुश रहो. 

सुशांत ने हाल ही में रिवील किया था और कहा था कि वो रिलेशनशिप में हैं. और जल्द ही हिंदू रीति रिवाज से शादी करना चाहती हैं.