भोजपुरी इंडस्ट्री में इन यंग एक्ट्रेसेज का धमाल
खेसारी के साथ एक गाने में ही नम्रता मल्ला ने भोजपुरी सिनेमा जगत में हल्ला काट दिया था. वे अकसर बिकिनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
श्वेता महारा खेसारी संग परदेसिया गाने से फेम में आई और भोजपुरी इंडस्ट्री में छा गईं. श्वेता अरविंद अकेला के साथ फिल्म भी कर रही हैं.
श्वेता उत्तराखंड की हैं, लेकिन अपनी अदाओं से बिहार के दिल में बस गई हैं.
सबा खान ने भी खेसारी की फिल्म संघर्ष से डेब्यू किया था. सबा के अकसर ही कोई ना कोई भोजपुरी गाने रिलीज होते रहते हैं.
मेघा श्री खेसारी यादव की फिल्म बोल राधा बोल में नजर आई थीं. वे तेलुगू और कन्नड़ फिल्में भी कर चुकी हैं.
माही श्रीवास्तव पहली बार पवन सिंह के गाने पुदिना में दिखी थी. तब से ही माही भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाने लगी है.
माही खेसारी यादव की फिल्म संघर्ष 2 में मेन लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
नीलम गिरी ने कई हिट गाने दिए हैं. कदम रखते के साथ ही उन्होंने पॉपुलैरिटी बटोर ली थी. उनकी फिल्म बाबुल भी सुपरहिट हुई थी.