14 March, 2023 Photos: Instagram

38 साल की मशहूर एक्ट्रेस हुई बेरोजगार? नहीं मिल रहीं फिल्में, बोलीं- जाकर काम नहीं मांग सकती

अंकिता लोखंडे का छलका दर्द

टीवी की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार अंकिता लोखंडे का दर्द छलका है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है.

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि लंबे वक्त से इंडस्ट्री में होने के बावजूद किसी ने उन्हें कोई काम ऑफर नहीं किया है.

अंकिता ने ये भी कहा वे उन लोगों में नहीं जो जाकर काम मांगते हैं. इसलिए उन्होंने फैसला लिया, वहीं प्रोजेक्ट करेंगी जो उनके पास आएंगे.

एक्ट्रेस के मुताबिक, उनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है जो उनके करियर को पुश करे. इसलिए वो स्टक (stuck) हो गई हैं.

बॉलीवुड बबल से बातचीत में अंकिता ने कहा- फिल्म मणिकर्णिका के बाद मुझे हाथ में कोई तलवार नहीं मिली. मेरा उस लेवल का कोई गॉडफादर नहीं है.

''मैं टैलेंटेड थी, लेकिन आपके पास आनी तो चाहिए चीजें कुछ मना करने के लिए. मार्केट बहुत मुश्किल है.''

''बहुत लोग कहते हैं उन्हें अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे. लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मुझे तो ऑफर मना करने के लिए भी नहीं मिला. मैं जाकर काम नहीं मांग सकती, ये मैं नहीं हूं.''

अंकिता लोखंडे स्क्रीन पर कम नजर आती हैं. उन्होंने कंगना की फिल्म मणिकर्णिका से डेब्यू किया था. इसके बाद फिल्म बाघी 3 में उन्हें छोटे रोल में देखा गया.

अंकिता सीरियल पवित्र रिश्ता से लाइमलाइट आई थीं. पिछले साल वे रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में दिखीं. वे वेब सीरीज पवित्र रिश्ता 2.0 में नजर आई थीं.