By: Meenakshi Tyagi Pic Credit:  Instagram 20th November 2021

उर्फी के इन आउटफिट्स ने फैंस को किया कंफ्यूज!

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं. 

उर्फी का स्टाइल स्टेटमेंट अक्सर कंफ्यूजिंग होता है, जिनके चलते वह कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. आइए देखते हैं उर्फी की कुछ ऐसी ही कंफ्यूजिंग ड्रेसेस की झलक.

पर्पल कलर के इस आउटफिट में उर्फी कमाल तो लग रही हैं, पर लोगों को ये ड्रेस काफी कंफ्यूजिंग लग रही है.

स्किन कलर के इनर के साथ ग्रीन ब्लेजर ड्रेस में उर्फी ने गोल्डन एक्सेसरीज कैरी की हैं. 

वीडियो में उर्फी ने टी-शर्ट को वेस्टर्न आउटफिट लुक दिया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी के कंफ्यूजिंग ड्रेसेस में से एक यह भी है.

उर्फी ने सीक्वेन दुपट्टे को टॉप का लुक दिया है. 

फोटो में उर्फी ने काफी कंफ्यूजिंग बेकलेस टॉप कैरी किया है. 

न्यूड मेकअप के साथ गोल्डन ईयरिंग्स पहने उर्फी का चोली स्टाइल टॉप देखने लायक है. 

इस ड्रेस को देखकर फैंस भी कंफ्यूजन में रहे कि यह टॉप है या कुछ और... 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...