आज कल हर जगह बिहार की मनीषा रानी और सिंगर टोनी कक्कड़ के प्यार के चर्चे हैं.
टोनी जल्द ही मनीषा संग म्यूजिक वीडियो रिलीज करने जा रहे हैं, जिसका टाइटल है 'तू दुनिया मेरी'.
गाने का टीजर रिलीज किया जा चुका है. गाना कब रिलीज होगा इसकी डेट अब तक रिवील नहीं की गई है.
सॉन्ग रिलीज से पहले टोनी ने इंस्टाग्राम पर मनीषा संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने अपने अपकमिंग सॉन्ग का ऑडियो भी लगाया है.
फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ जाए. इसलिए उन्होंने उसमें मनीषा का वॉयस मैसेज भी शेयर किया, जिसमें वो कह रही हैं कि उन्हें पहले डांस ट्रैक करना है.
तस्वीर में टोनी और मनीषा मिरर सेल्फी लेते दिख रहे हैं. इससे पहले सिंगर का ये अंदाज कभी देखने को नहीं मिला.
टोनी-मनीषा की फोटो ने फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है. फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी की बौछार कर दी है.
नेहा कक्कड़ के हसबैंड रोहनप्रीत ने भी कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर की है.
कुछ दिन पहले ही दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया था, जहां टोनी, मनीषा को चॉकलेट देते दिखे. जिसके बाद इनके इश्क की अफवाह तेज हो गई.