11 साल छोटी एक्ट्रेस संग करोड़पति सिंगर का रोमांस, देखकर शरमाईं नेहा, बोलीं- भाई, बस करो

11 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करोड़पति सिंगर टोनी कक्कड़ का हाल ही में नया सॉन्ग 'जमना पार' रिलीज हुआ है. इसमें वह मनीषा रानी संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

टोनी संग मनीषा का रोमांस

जबसे दोनों का सॉन्ग आया है, फैन्स जोड़ी को पसंद करने लगे हैं. लोगों का तो यहां तक कहना है कि ये डेट कर रहे हैं, पर मनीषा ने साफ तौर पर एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.

अब हाल ही में टोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह मनीषा संग 'जमना पार' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. साथ ही रोमांटिक होते भी दिख रहे हैं. 

ग्रीन को-ऑर्ड सेट टोनी ने पहना हुआ है. वहीं, मनीषा बेज कलर की मिनी स्कर्ट और टॉप के साथ ब्लैक ब्रा में नजर आ रही हैं.

सॉन्ग पर डांस करते हुए मनीषा काफी सिजलिंग पोज दे रही हैं. टोनी के साथ इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त दिख रही है. 

फैन्स के दिलों पर तो दोनों की ये जोड़ी राज कर ही रही है. साथ ही नेहा कक्कड़ भी भाई की तारीफ करती नहीं थक रहीं.

नेहा कक्कड़ ने जब भाई टोनी और मनीषा रानी का यह वीडियो देखा तो कॉमेंट कर लिखा- बस करो दोनों. 

बता दें कि रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के बाद से मनीषा रानी के फैन्स रातोरात बढ़ गए. इनके 8.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

बिहार की मनीषा, सलमान खान के शो की सेकेंड रनरअप रहीं. एल्विश यादव ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की है.