4 Mar, 2023 Source - Instagram

मंडप के नीचे बैठे दिखे टोनी कक्कड़-जैस्मिन, चुपके से रचा ली शादी?

टोनी-जैस्मिन ने की शादी?

सोशल मीडिया पर टोनी कक्कड़ और जैस्मिन भसीन की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों मंडप के नीचे दूल्हा-दुल्हन बने बैठे दिख रहे हैं. 



टोनी टक्कड़ और जैस्मिन की तस्वीर देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी की चर्चा होने लगी है. अगर आप भी इनकी शादी की खबर को सच मान बैठे हैं, तो सच जान लजिए. 



टोनी कक्कड़ और जैस्मिन भसीन ने सच में शादी नहीं रचाई है. वायरल फोटोज उनके लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो की हैं. 



लंबे समय बाद टोनी कक्कड़ अपना नया म्यूजिक वीडियो 'शादी करोगी' लेकर आए हैं. 



म्यूजिक वीडियो में टोनी कक्कड़ और जैस्मिन दूल्हा-दुल्हन के रूप में रॉक करते नजर आ रहे हैं. 



जैस्मिन और टोनी कक्कड़ का म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो गया है. 



 टोनी कक्कड़ और जैस्मिन की फोटोज-वीडियोज देखने के बाद कई लोग ऐसे कयास लगाने लगे कि इन्होंने शादी कर ली है. 



पर सच ये है कि जैस्मिन भसीन और टोनी कक्कड़ का म्यूजिक वीडियो 'शादी करोगी' धूम मचा रहा है. 



आपने जैस्मिन और टोनी कक्कड़ का गाना सुना या नहीं?