image

'शो छोड़ा तो...' तारक मेहता के मेकर्स ने धमकाया, 'सोनू' बोलीं- रोते हुए मांगी भीख...

AT SVG latest 1

29 SEPT

Credit: Instagram

palak 7 2

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े की बेटी सोनू का रोल निभाने वालीं पलक सिधवानी बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं. 

मुश्किल में पलक 

palak 8 2

एक्ट्रेस को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है, कहा जा रहा था कि उन्हें मेकर्स नोटिस भेजने वाले हैं, क्योंकि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट ब्रीच किया है. 

palak 4 2

लेकिन कहानी कुछ और ही सामने आई. पलक ने टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में बताया कि तारक मेहता शो के मेकर्स की ओर से उन्हें कई बार धमकी मिली है. 

palak 2 2

पलक बोलीं- उन्होंने मुझे बहुत धमकाया है. वो अक्सर कहते थे कि शो छोड़ोगी तो अच्छा नहीं होगा.  

palak 5 2

मैंने असित सर को रोते हुए वॉइस नोट भेजा था. उनसे भीख मांगी थी कि मुझे जाने दें और अपनी मेल आईडी दें.

palak 3 2

पलक ने बताया कि 5 साल में मेकर्स ने कभी उन्हें कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया. लेकिन 19 सितंबर को अचानक उनके पास कॉन्ट्रैक्ट कॉपी आ गई. 

palak 11

पलक पहले ही अपनी लगातार खराब चल रही सेहत के बारे में मेकर्स को बता चुकी थीं, और कहा था कि वो शो छोड़ने वाली हैं. लेकिन इसके बाद से ही गलत बातें होने लगी.

palak 10

पलक ने कहा कि वो अंदर से टूट गई थीं. उनका लगातार मानसिक रूप से यातनाएं दी जा रही थी, वो मेकअप रूम में जाकर रोती थीं. 

palak 12

वो बोलीं कि मैंने हर बार मेकर्स से पूछा कि वो कब ऑफिशियली रिजाइन कर सकती हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उल्टा हर्ट किया गया. 

palak 15

हालांकि इन सभी आरोपों पर मेकर्स और असित मोदी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. इससे पहले भी तारक मेहता मेकर्स पर कई स्टार्स ने आरोप लगाए हैं.