20 April 2024
Credit: Social Media
'तारक मेहता का उलटा चश्मा' टीवी इंडस्ट्री का सबसे पुराने और चहेते शोज में से एक है. इस शो की पॉपुलैरिटी टीवी के बाकी सभी सीरियल्स के कई गुना ऊपर मानी जाती है.
सालों से एंटरटेन करता आ रहा ये शो सभी का फेवरेट रहा है. इसके सभी किरदार हर एक व्यूअर के दिल में अपनी एक खास जगह बना चुके हैं. वो उनसे इस कदर कनेक्टेड हैं कि किसी और एक्टर को उस किरदार में नहीं सोच पाते.
लेकिन पिछले कुछ सालों में इस सीरियल की पॉपुलैरिटी में कमी आई है. फैंस वही पुरानी स्टोरीलाइन से परेशान होकर सोशल मीडिया पर शो को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें शो में आ रहे नए एक्टर्स भी उतने पसंद नहीं आ रहे हैं.
शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी कई मौकों पर अपने शो के बारे में बात करते आए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पुराने एक्टर्स की शो में गैर मौजूदगी का दुख जताया है. साथ ही उन्होंने एक्टर गुरचरण सिंह 'सोढ़ी' के स्ट्रगल पर भी कमेंट किया है.
'स्क्रीन' संग बातचीत में असित मोदी ने अपने एक्टर्स पर कहा, 'हम सभी ने एक साथ शुरुआत की थी और जब आप इतने समय तक काम करते हैं और फिर छोड़कर चले जाते हैं तो दुख होता है.'
'कुछ लोग ऐसे थे जो शो छोड़कर चले गए, कोविड के बाद उन्हें शो में काम करने का मन नहीं था. क्या गलतफहमी हुई जिसकी वजह से वो शो छोड़कर गए? मैं उन्हें मिस करता हूं.'
असित मोदी ने आगे गुरुचरण सिंह पर कहा, 'गुरुचरण के साथ आज जो भी हो रहा है वो अच्छा नहीं हो रहा है. हमें भी उनके लिए दुख हो रहा है. आज भी मैंने उन्हें बोला है कि कभी भी कुछ दिक्कत हो आप मुझे बता सकते हैं.'
बता दें गुरुचरण सिंह ने 'तारक मेहता...' सीरियल में सोढ़ी का किरदार निभाया था जो अब बलविंदर सिंह सुरी प्ले कर रहे हैं. उन्होंने कोविड के बाद शो छोड़ने का फैसला किया था जिसके बाद से उन्हें कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिल पाया.
कुछ समय पहले वो हॉस्पिटल में भी भर्ती थे क्योंकि वो भूख हड़ताल पर थे. उनके पास कोई काम नहीं था और उन्हें काफी लोगों का कर्ज भी चुकाना था जिसकी वजह से वो परेशान थे.