TMKOC के बापूजी का स्वैग, महंगी बाइक पर की सवारी, यूजर्स हुए हैरान

3 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी इन दिनों रॉकस्टार बने नजर आ रहे हैं. बापूजी का एक फोटो सामने आया है, जिसमें उन्हें दमदार बाइक चलाते देखा जा सकता है.

बापूजी का स्वैग

बापूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट ने इस फोटो को शेयर किया है. वो बापूजी के गेटअप में बाइक पर बैठे पोज कर रहे हैं.

हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे बापूजी के कूल अंदाज को देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. तारीफों के बीच बापूजी के मजे भी फैंस ले रहे हैं.

फैंस को बापूजी का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. किसी ने उन्हें 'कबीर सिंह' तो किसी ने 'पावर हाउस' बता दिया है.

एक यूजर ने लिखा, 'चंपक चाचा का स्वैग देख रहे हो चप्पल पहनकर बाइक चला रहे.; दूसरे ने लिखा, 'रिटायरमेंट के पैसे है तो खर्च भी न करूं. बेटे को एक पाई नहीं दूंगा.'

बहुत से यूजर्स तारक मेहता के किरदार माधवी भाभी के नाम पर चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जब माधवी को लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो और भिड़े का स्कूटर खराब हो जाए.' 

दूसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है बबीता जी बेटे से नहीं बाप से इंप्रेस हो जाएंगी.' एक और ने कमेंट किया, 'चाचा जी कह रहे हैं माधवी को मिलने जा रहा हूं.'

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अमित भट्ट पिछले 15 सालों से चंपक लाल गड़ा उर्फ बापूजी का रोल निभाते आ रहे हैं. फैंस के वो फेवरेट हैं.

जेठालाल संग बापूजी की मस्ती और उनकी डांट फैंस को खूब हंसाती है. फैंस बापूजी के डायलॉग भी पसंद करते हैं.