'मरते दम तक चेहरे पर हो मेकअप', 'तारक मेहता' के बाघा ने बताई नट्टू काका की आखिरी ख्वाहिश

07 Aug 2025

Photo: Instagram @vishwajeet_m_shinde

सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फैंस के दिलों के बेहद करीब है. शो का हर एक किरदार दर्शकों का फेवरेट है. नट्टू काका का किरदार आज भी पसंद किया जाता है.

नट्टू काका की आखिरी विश

Photo: Instagram @_kuldeeeeepsinghrathore

इस किरदार को सबसे पहले दिवंगत एक्टर घनश्याम नायक ने प्ले किया था. उनके जाने के बाद अब नए एक्टर किरण भट ने उन्हें रिप्लेस किया है. मगर फैंस आज भी पुराने नट्टू काका को ही याद करते हैं. उनका अंदाज बेहद निराला था.

Photo: Instagram Screengrab

साल 2021 में घनश्याम नायक एक लंबी बीमारी से जूझने के कारण चल बसे. अब उनकी याद में 'बाघा' का किरदार निभाने वाले एक्टर तन्मय वेकारिया ने खुलकर बात की है. बाघा के साथ नट्टू काका की जोड़ी खूब पॉपुलर थी.

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial

तन्मय ने Filmygyan से नट्टू काका यानी घनश्याम नायक के बारे में कहा, 'जब वो चले गए थे तो मैं बहुत दुखी हुआ था. मुझे तब डेंगू था. उनके बेटे का जब फोन आया कि पापा अब नहीं रहे तो मैं बहुत रोया.'

Photo: Youtube Screengrab

'अगले दिन उनके अंतिम संस्कार पर मैं गया. उनकी इच्छा थी कि जब वो दुनिया से जाएं तो उनके चेहरे पर मेकअप हो. इसलिए खास मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया गया था जिसने उनका मेकअप किया.'

Photo: Youtube Screengrab

तन्मय ने आगे नट्टू काका के स्वभाव की तारीफ की. उन्होंने नट्टू काका और जेठालाल संग सीन्स पर बताया की कि कैसे तीनों आपस में केमिस्ट्री बनाए रखते थे, जिससे उनके सीन्स इतने मजेदार होते थे. 

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial

तन्मय बताते हैं कि घनश्याम नायक बहुत भोले इंसान थे. जो खुद को जमीन से जोड़े रखते थे. एक्टर ने अंत में बताया कि वो नट्टू काका से जून 2021 में आखिरी बार मिले थे जिसके बाद उनकी 3 अक्टूबर 2021 के दिन मोत हो गई.

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial