dilip joshi asit modiITG 1732363671239

दयाबेन लौटी नहीं-जेठालाल से हुआ पंगा, क्यों कंट्रोवर्सी से घ‍िरा तारक मेहता?

AT SVG latest 1

23 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

jethalal asit modiITG 1732363673072

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 16 सालों से फैंस का फेवरेट बना हुआ है. बीते कुछ वक्त से शो के प्रोड्यूसर असित मोदी विवादों में बने हुए हैं.

असित मोदी ने कही ये बात 

jennifer and asit modi 1ITG 1732111091472

'तारक मेहता' शो को बीते कुछ वक्त में दिशा वकानी, जेनिफर मिस्त्री, राज अनादकत, शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह समेत कई सितारों ने छोड़ दिया है.

jennifer and asit modi 1ITG 1732111091472

असित मोदी पर इनमें से कुछ ने बड़े आरोप भी लगाए थे. वहीं हाल ही में खबर आई थी कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी से भयंकर लड़ाई हो गई थी.

हाल ही में एक इवेंट में असित मोदी पहुंचे थे. यहां उनसे 'तारक मेहता' शो के लगातार विवादों में बने रहने पर सवाल किया गया. प्रोड्यूसर ने बोला कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता. 

उन्होंने कहा, 'अपको क्या लगता है? क्योंकि ये सब कुछ काम का हिस्सा है. और जब सफलता होती है, तो लोग बोलेंगे कुछ भी.'

 असित ने आगे कहा, 'मेरा काम है तारक मेहता का उल्टा चश्मा पे ध्यान दूं. ध्यान दूं, रोज नए नए स्टोरी बनाऊ, हमारे ऑडियंस को खुश रखूं. हंसते हुए रखूं. बस इतना ही.'

बता दें कि खबर आई कि दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच हाथापाई हो गई थी. हालांकि बाद में दिलीप ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था.