पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
टीएमसी ने कई फिल्मी सितारों को चुनावी मैदान में उतारा है. एक्ट्रेस सायंतिका बनर्जी को Bankura से उम्मीदवार बनाया है.
एक्टर सोहम चक्रवर्ती - चांदीपुर से उम्मीदवार हैं. सोहम ने Bojhena Shey Bojhena, Le Halua Le, प्रेम अमर, Amanush, पिया रे, जमाई बादल जैसी फिल्में की हैं.
जून मलिया को मिदनापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. जून ने कई हिट बंगाली फिल्मों में काम किया है.
डायरेक्टर राज चक्रवर्ती को बैरकपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. राज ने Bojhena Shey Bojhena, Chirodini Tumi Je Amar,चैलेंज, Dui Prithibi,Proloy जैसी फिल्में बनाई हैं.
सिंगर अदिति मुंशी को राजरहाट से टीएमसी ने उम्मीदवार बनाया है. अदिति के गाने फैंस के बीच काफी फेमस हैं.
एक्ट्रेस सायोनी घोष आसनसोल दक्षिण से उम्मीदवार हैं. सायोनी बंगाली फिल्म और टेलिविजन एक्ट्रेस हैं.
एक्ट्रेस कौशानी मुखर्जी को कृष्णानगर से उम्मीदवारी मिली है. उन्होंने फिल्म Parbona Ami Chartey Tokey से अपने करियर की शुरुआत की थी.
टीएमसी ने एक्टर कंचन मलिक को उत्तरपाड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया है.