टेलीविजन सीरियल्स की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ नया होता रहता है. आने वाले दिनों में स्टार प्लस के शो 'तितली' में भी कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
चूहे से डरी एक्ट्रेस
'तितली' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें तितली और गर्व के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है.
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तितली सजधज कर अलमारी के ऊपर रखी अटैची उतारने की कोशिश करती हैं.
इसी मौके पर उसे अटैची के पास से आता हुआ एक चूहा नजर आता है. तितली नन्हे और मासूम से चूहे को देखकर डर जाती है.
इसके बाद वही होता है जो हर सीरियल और फिल्म में होता आया है. तितली चेयर से नीचे गिरने लगती है. पर उसे बचाने के लिए पीछे गर्व खड़ा है.
जैसे ही तितली डर के नीचे गिरने लगती है, उतने में गर्व उसे अपनी बाहों में ले लेता है. दोनों का रोमांटिक सीन भी होने वाला था. पर तितली को अपनी लड़ाई याद आ जाती है.
और कपल के बीच रोमांस होते-होते रह जाता है. सीरियल की वीडियो क्लिप देखने के बाद यूजर्स इसका काफी मजाक बना रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि सांप, बिच्छू और जुएं के बाद अब बस चूहा देखना ही बाकी रह गया था. कहानी में कुछ तो नया ढूंढते.