एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने फिल्म से लेकर ओटीटी सीरीज तक में काम किया है.
टिस्का अपने कातिलाना अंदाज और बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं.
टिस्का 49 साल की हैं, वो एक बेटी की मां हैं, लेकिन उन्हें देख ये कह पाना मुश्किल ही है.
टिस्का हाल ही में रिलीज हुई दहन सीरीज में नजर आई थीं, जहां सेट पर वो हादसे का शिकार हो गई थीं.
टिस्का ने बताया कि इस हादसे में उनका चेहरा काफी सूज गया था.
जिसके बाद उनका वजन भी काफी बढ़ गया था, लेकिन अब वो वापस शेप में आ चुकी हैं.
टिस्का ने अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करते हुए ब्रालेट के ऊपर नेट टॉप और ब्लेजर पहने एक फोटो शेयर की हैं.
टिस्का ने कहा- मैं खुश हूं वापस शेप में आकर, वो भी इतनी बड़ी इंजुरी और फिर सर्जरी कराने के बाद.
टिस्का के इस ट्रांसफॉर्मेशन पर फैंस फिदा हो रहे हैं.