हॉलीवुड की 'क्वीन ऑफ रॉक एंड रोल' कहलाने वाली सिंगर टीना टर्नर अब इस दुनिया में नहीं हैं. 24 मई को 83 साल की उम्र में अपने स्विट्जरलैंड स्थित घर में उनका निधन हो गया.
टीना टर्नर की जिंदगी थी मुश्किल
टीना गाने में जितनी कमाल थीं, उनकी जिंदगी उतनी ही दर्दभरी रही. सिंगर ने म्यूजिशियन Ike Turner से शादी की थी. ये शादी मुश्किलों भरी रही.
दोनों की मुलाकात साल 1957 में हुई थी. कहा जाता है कि तब टीना की उम्र 17 साल थी और Ike पहले से किसी और के साथ रिश्ते में थे. दोनों की दोस्ती हुई और उन्होंने साथ काम करना शुरू किया.
टीना का असली नाम Anna Mae Bullock था, जिसे Ike ने बदलकर टीना टर्नर कर दिया था. 1960 में दोनों के रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत हुई और जल्द ही सिंगर प्रेग्नेंट हो गई थीं.
सिंगर की ऑटोबायोग्राफी के मुताबिक, उन्होंने बहुत जल्द फैसला कर लिया था कि वो Ike के साथ नहीं रहना चाहतीं. Ike से उन्होंने ये बात कही तो बदले में उन्हें लड़की के शू स्ट्रेचर से मार पड़ी थी.
इस वाकये की वजह से टीना के अंदर डर बैठ गया था और उन्होंने Ike संग रहने का फैसला किया. 1962 में दोनों ने शादी कर ली थी. इस शादी के बाद सिंगर के साथ घरेलू हिंसा और बढ़ गई थी.
अपनी किताब में टीना ने दावा किया था कि Ike उन्हें सुहागरात के लिए मेक्सिको के एक वैश्यालय ले गए थे. उन्होंने ये भी कहा था कि पति उनके ऊपर लगातार चीट भी करते थे.
पति Ike संग अपनी सेक्स लाइफ को लेकर उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें हमेशा ऐसा लगता था कि उनका 'रेप' हो रहा है.
16 सालों तक घरेलू हिंसा झेलने के बाद टीना टर्नर ने इस शादी को तोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद उन्होंने खुलकर इस बारे में बात की.
उन्होंने बताया था कि पति ने गर्म कॉफी उनके मुंह पर फेंककर उन्हें जला दिया था. सिंगर की नाक पति के लिए पंचिंग बैग हुआ करती थी. उनकी आंखें हमेशा सूजी और चोट से नीली पड़ी होती थीं.
सिंगर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में खुलासा किया था कि 1968 में उन्होंने 50 स्लीपिंग पिल्स खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जब उनकी जान बची तो उन्होंने पति Ike Turner को छोड़ने का फैसला किया था.
1978 में टीना और Ike टर्नर का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने Erwin Bach से शादी की, जो उनकी जिंदगी में खुशी लेकर आए थे. ये बात खुद सिंगर ने कही थी.