टीवी की 'संस्कारी बहू' टीना दत्ता हुईं टॉपलेस

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: tinadatta instagram 25th October 2021

उतरन फेम टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता टीवी की संस्कारी बहू से लेकर ग्लैमरस डॉल तक के रूप में जलवा बिखेर चुकी हैं. 

छोटे पर्दे पर जिस टीना दत्ता को दर्शकों ने सलवार सूट-साड़ी में देखा था, अब वह काफी बदल चुकी हैं. 

टीना आए दिन बोल्डनेस का पर‍िचय देते हुए अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनकी लेटेस्ट फोटो भी वायरल हो रही है. 

टीना ने श‍िमला से ये तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वह सफेद चादर लपेटे टॉपलेस नजर आती हैं. टीना पहाड़ों के पीछे सूरज को ताकते दिखती हैं.

उन्होंने सिलस‍िलेवार कई तस्वीरें साझा की हैं. इस गैलरी के अंत में स्पोर्ट्स ब्रा पहने टीना ने सन ग्लासेज लगाए साइड पोज दिया है. 

एक दिन पहले टीना ने अपने मैगजीन शूट की तस्वीर साझा की थी. इसमें वह बटनलेस चेक लॉन्ग जैकेट और ब्लैक टाइट्स में नजर आईं. 

टीना पहले भी टॉपलेस फोटोज से सनसनी मचा चुकी हैं. फोटोज में टीना मल्टीकलर बॉटम स्विमवियर और शेड्स में नजर आई थीं. 

ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप में टॉपलेस फोटोशूट के लिए पोज देती टीना दत्ता पूरे कॉन्फिडेंस में दिखी थीं. 

टीवी पर भोली भाली इच्छा का रोल प्ले कर चुकीं टीना का यह अवतार लोगों के लिए अब नया नहीं है. 

टीना सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. वे अपने पिता के साथ रील्स भी बनाती हैं. दोनों के वीडियो काफी मजेदार होते हैं. 

टीवी जगत का बड़ा नाम टीना दत्ता अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं.

टीना दत्ता ने कुछ वक्त पहले व्हाइट मोनोकिनी में  फोटोज शेयर की थीं. 

उतरन स्टार टीना दत्ता इस मोनोकिनी लुक में काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

रेड बैकग्रांउड में व्हाइट मोनोकिनी और ब्लैक बूट्स पहने टीना का ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 

उन्होंने अलग-अलग पोज में फैंस से अपनी तस्वीरें साझा की थीं.

टीना को उतरन से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा वह डायन, कर्मफल दाता शन‍ि, कोई आने को है जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. 

टीना कलर्स टीवी के सीरियल उतरन में इच्छा और मीठी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं. 

2016 में टीना फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आई थीं. 

इसके बाद वह पौराणिक शो 'कर्मफल दाता शनि' और स्टार प्लस के सीरियल 'डायन' में भी दिखाई दीं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...