शो के सेट पर हुई तबीयत खराब, एक्ट्रेस को किया गया अस्पताल में भर्ती, बताया हेल्थ अपडेट

15 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता अपनी बिगड़ी तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं. अब उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर की है.

कैसी हैं टीना दत्ता?

टीना इन दिनों सीरियल 'हम रहे या ना रहे' में काम कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के सेट पर उनकी तबीयत खराब हुई थी.

हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद टीना दत्ता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब उन्होंने फैंस को बताया है कि वो पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं.

टीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'पिछले कुछ दिन मेरे लिए मुश्किल भरे रहे. खराब हेल्थ के चलते मुझे अस्पताल में भर्ती होन पड़ा, लेकिन इन दिक्कतों के बीच मैं आप सबकी दुआओं की आभारी हूं.'

'मैं हर उस शख्स की शुक्रगुजार हूं जिसने मेरी हेल्थ की चिंता की. मेरे लिए दुआ की और मेरा हाल पूछा. मैं अब डिस्चार्ज हो गई हूं और पहले से बेहतर हूं.'

टीना के फैंस ये जानकर खुश हैं कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस अब ठीक हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आखिर उन्हें हुआ क्या था.

इन दिनों टीना दत्ता सीरियल 'हम रहे ना रहे हम' में काम कर रही हैं. इसमें उनके हीरो जय भानुशाली हैं. साथ ही करणवीर बोहरा भी अहम रोल निभा रहे हैं.

टीना को इंडस्ट्री में पहचान सीरियल 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभाकर मिली थी. उन्हें 'बिग बॉस 16' में भी देखा गया था.