4 सितम्बर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

हॉलीवुड एक्टर ने बैकलेस जम्पसूट में उड़ाए होश

हॉलीवुड एक्टर Timothée Chalamet  अपने नए लुक को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

टिमथी, वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2022 में रेड कलर का बैकलेस जम्पसूट पहनकर पहुंचे.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

डिजाइनर Haider Ackermann ने टिमथी के इस जबरदस्त आउटफिट को बनाया है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

टिमथी ने क्रिमसन रेड कलर की पैंट के साथ मैचिंग बैकलेस हॉलटर टॉप पहना था. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में टिमथी शैलमे अपनी नई फिल्म बोन्स एन ऑल के प्रीमियर के लिए पहुंचे थे. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

अपने इस अनोखे आउटफिट की वजह से टिमथी शैलमे सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी तारीफें हो रही हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

टिमथी को अपने अलग फैशन सेंस और बढ़िया एक्टिंग टैलेंट के लिए जाना जाता है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

हॉलीवुड फिल्म ड्यून, कॉल मी बाय योर नेम और इंटरस्टेलर में टिमथी काम कर चुके हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More