'कभी इतना नहीं कमा पाओगी', एक्ट्रेस को चुभी डायरेक्टर की बातें, दोगुना कमाकर दिया जवाब

9 APR

Credit: Instagram

तिलोत्तमा शोम कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स और मूवीज में दिखी हैं. वो अपने टैलेंट के लिए जानी जाती हैं.

तिलोत्तमा का खुलासा

हाल ही में वो पाताल लोक 2 में दिखी थीं. अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने एक किस्सा शेयर किया. जिसे बयां करते हुए वो रो पड़ीं.

उन्हें किसी डायरेक्टर ने तब कहा था कि वो ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगी. डायरेक्टर की ये बात तिलोत्तमा को बहुत चुभी थी. ये बताते हुए वो इमोशनल हो गईं.

तिलोत्तमा ने हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में कहा- एक डायरेक्टर के साथ मैंने काम किया था उसने मुझे बहुत कम पैसे दिए थे. रैप पार्टी में हम सब बात कर रहे थे.

वहां किसी ने मुझसे पूछा- ऐसी कौन सी चीज है जिसे मैं पाने की लालसा रखती हूं? मैंने एक कार का जिक्र किया जिसकी कीमत बहुत ज्यादा थी.

मैंने कहा, मैं एक ऐसी फिल्म करना चाहती हूं जिसमें मुझे इतना पैसा मिले, ताकि वो कार खरीद सकूं. तब डायरेक्टर ने कहा- सॉरी तुम्हें बताने के लिए लेकिन तुम कभी इतना पैसा नहीं कमा सकोगी.

ये अनफेयर है, तुम बहुत टैलेंटेड भी हो. लेकिन ये इंडस्ट्री ऐसी ही है. तुम कभी भी इतना नहीं कमा पाओगी. डायरेक्टर की ये बात मेरे दिमाग में बैठ गई थी.

इस बीच मुझे एक फिल्म मिली, जो मेरी क्रिएटिव अपेक्षाओं को पूरा कर रही थी. मुझे पता था फिर कभी ऐसा रोल नहीं मिलेगा. बावजूद इसके मैंने 4 महीने तक फीस को लेकर मोलभाव किया.

मैंने पैसे के लिए लड़ाई लड़ी. अंत मैं जो रकम मैंने पार्टी में बताई थी उससे दोगुना अमाउंट मिला. जब कॉन्ट्रैक्ट फाइनल हुआ मैंने उस डायरेक्टर को इसकी जानकारी दी.