कमर तक भरा पानी, एक्टर ने जान पर खेलकर लोगों को बचाया, बांटी दवाई-खाना

17 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'एक था टाइगर' फेम एक्टर गैवी इन दिनों अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पटियाला में हैं.

एक्टर की दरियादिली

लेकिन गैवी इन दिनों किसी फिल्म नहीं बल्कि अपनी दरियादिली के लिए सुर्खियों में हैं. वो पंजाब में आई बाढ़ में फंसे पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.  

गैवी पंजाब के पटियाला में हैं, जहां ज्यादा बारिश होने के कारण बाढ़ में कई लोग फंसे हुए हैं. उन तक मदद नबीं पहुंच पा रही है. ऐसे में एक्टर लोगों की मदद करने पहुंचे.

TOI को दिए एक इंटरव्यू में गैवी ने बताया, "मैं पंजाब में अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रहा था, पर भारी बारिश होने से शूट कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया."

गैवी बताते हैं कि "मैने टीवी पर पंजाब और उसके आसपास के गांव में आई बाढ़ के बारे में सुना. पहले भी मैं मुंबई और पंजाब में आ चुकी बाढ़ में फंसे लोगों की मदद कर चुका हूं, इसलिए मुझे पता है कि ऐसी सिचुएशन में क्या करना चाहिए."

गैवी ने बताया, "मैनें अपने कुछ दोस्तों को फोन करके बुलाया और साथ में खाना, दवाईयां और कुछ कपड़े मंगवाए, जिसके बाद सुबह हम वहां पहुंचे. मैनें देखा वहां पर लोगों के घर में पानी भर चुका है और लोग घुटनों तक पानी में डूबे हुए हैं."

गैवी बताते हैं, "मेरी हाईट 6 फीट 3 इंच है, जिसके बाद भी पानी मेरी कमर तक आ रहा था, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पानी का लेवल कितना ज्यादा होगा."

गैवी ने बाढ़ में फंसे लोगों को तो बचाया ही साथ में उनके लिए खाने और दवाईयों की व्यवस्था भी की. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें असली हीरो बता रहे हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, गैवी के पास फिलहाल एक ओटीटी प्रोजेक्ट है, जिसपर भी काम जारी है. वहीं वो सलमान की टाइगर 3 का भी हिस्सा बनेंगे.