भाभी चाह‍िए सुंदर, मगर खुद कब दुल्हन बनेंगी कृष्णा श्रॉफ? दिया ये जवाब

21 Aug 2024

Credit: Instagram

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आ रही हैं.

दुल्हन बनेंगी कृष्णा 

'खतरों के खिलाड़ी' में उन्हें खतरों से खेलता देख फैन्स काफी इंप्रेस हैं. वहीं अब एक इंटरव्यू में कृष्णा ने मैरिज प्लान पर चुप्पी तोड़ी है.

Filmymantra को दिए इंटरव्यू में उन्होंने शादी को लेकर बात की है. कृष्णा से पूछा गया कि 'शादी के बारे में क्या सोचा है, कब करनी है?'

इस पर उन्होंने कहा कि 'अभी शादी के बारे में कुछ नहीं सोचा है. शादी थोड़ा दूर की बात है.'

'अभी इसका वक्त नहीं आया है.' आगे कृष्णा ने अपनी होने वाली भाभी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'मेरा भाई हैंडसम है, तो भाभी सुंदर होनी चाहिए.' 

बता दें कि कृष्णा फिल्मी परिवार से होकर भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं. ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहने के बावजूद उनकी कमाई करोड़ों में हैं.

वो अपना फिटनेस इंस्टीट्यूट MMA Matrix चलाती हैं. कृष्णा का खुद का जिम भी है. वहीं अब रोहित शेट्टी के शो से घर-घर मशहूर भी हो गई हैं.