दिशा पाटनी के ब्रेकअप के बाद किसे डेट कर रहे टाइगर? बोले- मैंने शादी...

23 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक वक्त टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अफेयर के चर्चे रहते थे. लेकिन अब दोनों ही अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. एक्टर का नाम आजकल दिशा धनुका संग जोड़ा जा रहा है.

टाइगर को मिला नया प्यार?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर को जिंदगी में नया प्यार मिल गया है. वो दिशा धनुका को डेट कर रहे हैं. अफेयर की इन खबरों पर टाइगर ने चुप्पी तोड़ी है.

एक शो में एक्टर ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स का खुलासा किया. उन्होंने अफेयर की खबरों का घुमा फिराकर जवाब दिया.

टाइगर ने बताया कि उन्होंने अपने काम से शादी कर ली है. फैंस अफेयर पर एक्टर के खुलकर नहीं बोलने को उनकी हां समझ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा एक प्रोडक्शन हाउस में सीनियर पॉजिशन पर काम करती हैं. एक्टर ने दिशा पाटनी से रिश्ता टूटने के बाद दिशा धनुका को डेट करना शुरू कर दिया था.

दोनो को डेट करते हुए डेढ़ साल होने की अटकलें हैं. ये भी कहा गया कि दिशा एक्टर को स्क्रिप्ट्स को लेकर सजेशन देती हैं. वहीं एक्टर गर्लफ्रेंड की फिटनेस का ख्याल रखते हैं.

बात करें दिशा पाटनी की तो, ब्रेकअप के बाद भी टाइगर-दिशा अच्छे दोस्त बने हुए हैं. एक्टर की फैमिली संग दिशा के अच्छे रिलेशन हैं.

वर्कफ्रंट पर टाइगर 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'गनपथ' जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं. वो रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में कैमियो करेंगे.