टाइगर और दिशा ने अपने लगभग
6 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर अलग
होने का लिया फैसला
दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन कई पब्लिक अपीरियंस जरूर दिए हैं
खबरें हैं कि बीते एक साल से दोनों के बीच काफी मनमुटाव चल रहा था
ये जानकारी टाइगर के दोस्त ने शेयर की है, उन्हें भी एक हफ्ते पहले ही ब्रेकअप की खबर मिली
टाइगर-दिशा कई बार लंच-डिनर डेट
पर साथ स्पॉट हुए, दोनों मालदीव
वेकेशन पर भी गए थे
दोनों के बीच ब्रेकअप का एक्चुअल
रीजन तो अभी साफ नहीं है, लेकिन
दोनों का स्टेटस अब सिंगल हैं
फैंस के लिए ये एक हार्ट ब्रेक जैसा है.
दोनों ने साथ में म्यूजिक वीडियो और
बागी 2 फिल्म में भी काम किया है
फिलहाल ब्रेकअप से अनअफेक्टेड
टाइगर-दिशा अपने-अपने काम पर
फोकस कर रहे हैं