टाइगर श्रॉफ को गुपचुप डेट कर रही एक्ट्रेस? बताया रिश्ते का सच, बोली- वो मेरी मदद...

21 June 2024

Credit: Instagram 

मॉडल-एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में रहती हैं. ये माना जाता है कि दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद टाइगर श्रॉफ उन्हें डेट कर रहे हैं.

आकांक्षा शर्मा के प्यार में टाइगर?

अब एक्ट्रेस ने खुद अपने और टाइगर के रिश्ते का सच बताया है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो और टाइगर एक ही जिम में हैं. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई.

टाइगर ने काम दिलाने में उनकी काफी मदद की है, लेकिन दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. 'एक ही जिम में होने की वजह से लोगों ने ऐसा समझा कि हम डेट कर रहे हैं.'

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'टाइगर मेरे अच्छे दोस्त हैं. वो जब भी किसी टैलेंटेड इंसान से मिलते हैं, उसकी मदद करते हैं.'

'मुझे पहला म्यूजिक वीडियो बॉस्को सर की मदद से मिला था. मैंने और टाइगर ने कैसेनोवा और आई एम ए डिस्को डांसर 2.0 म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया, जिसमें हमारी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया.'

'शायद इसलिए भी लोगों को लगा होगा कि हम रिलेशनशिप में हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.' आकांक्षा ने ये भी बताया कि टाइगर बहुत अच्छे इंसान हैं. वो बॉलीवुड पार्टीज से दूर रहते हैं. 

एक्ट्रेस ने बताया कि ब्रेकअप के बाद दिशा और टाइगर अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. यहां तक कि टाइगर, दिशा को आकांक्षा से भी मिलवा चुके हैं. तीनों के बीच अच्छा रिश्ता है. 

एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें यकीन है कि वो जब भी किसी मुश्किल में होंगी. टाइगर श्रॉफ उनकी मदद जरूर करेंगे.