31 Jan, 2023

उल्टा लटककर टाइगर ने दिखाए एब्स, देखकर फैन्स के छूटे पसीने

'टाइगर ने दिखाए एब्स

टाइगर श्रॉफ अपनी हार्ड फिजीक के लिए मशहूर हैं. उनके सिक्स पैक्स का जलवा हर फिटनेस फ्रीक के सिर चढ़कर बोलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इंटेंस वर्कआउट करते हुए एक्टर की फोटोज वायरल हैं. फैंस टाइगर की फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे.

इस तस्वीर में टाइगर एब्स पर काम करते नजर आ रहे हैं. ये एक्सरसाइज लोअर एब्स मसल्स को हिट करती है. 

आमतौर पर ये एक्सरसाइज मैनुअली की जाती है. लेकिन यहां टाइगर लेटेस्ट एब्स मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

टाइगर श्रॉफ की फिटनेस कमाल है. उनकी वर्कआउट फोटोज देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.

टाइगर की पोस्ट पर फैंस फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. शख्स ने लिखा- क्या बात है हैंडसम.

टाइगर के एब्स और उनकी मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट हो रही है. उनका स्वैग कमाल है.

टाइगर इंस्टा पर वर्कआउट की तस्वीरें-वीडियो शेयर कर फैंस को फिटनेस मोटिवेशन देते रहते हैं.

टाइगर की वर्कफ्रंट पर कई फिल्में रिलीज होनी हैं. फैंस उनके एक्शन और डांस के दीवाने हैं.