2 मार्च 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्स-बॉयफ्रेंड टाइगर को इस नाम से बुलाती हैं दिशा, खास अंदाज में किया बर्थडे विश
33 के हुए टाइगर
टाइगर श्रॉफ आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. दिशा ने भी उन्हें बर्थडे विश किया.
दिशा ने एक फोटो पोस्ट की जहां टाइगर एक्चुअल में टाइगर बने नजर आ रहे हैं.
टाइगर इस फोटो में ठंड से बचने के लिए शेर के डिजाइन वाली वुलन कैप पहने दिखाई दिए.
टाइगर की इस क्यूट सी फोटो को शेयर कर दिशा ने लिखा- तुम हमेशा ऐसे ही प्रेरणा देने वाले और सबसे खूबसूरत इंसान बने रहना.
साथ ही दिशा ने उन्हें उनके प्यार के नाम से उन्हें बर्थडे विश किया. एक्ट्रेस ने लिखा- हैप्पी बर्थडे टिग्गी.
Heading 3
दिशा का इस तरह से अपने एक्स-बॉयफ्रेंड की फोटो शेयर करना, फैंस को बेहद पसंद आया. यूजर्स ने उन्हें सबसे ब्यूटीफुल कपल बताया.
वहीं दिशा की शेयर की इस फोटो पर टाइगर की मम्मी आयशा श्रॉफ ने भी कमेंट में दिल इमोजी दिया है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब दिशा ने टाइगर की कोई अलग ही फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया हो.
पिछले साल भी दिशा ने टाइगर की मेकअप करवाते हुए फोटो पर खरगोश का फिल्टर लगाकर शेयर कर दिया था.
ये भी देखें
'अगले जन्म में मेरे पति मत बनना', जब नाराज सुनीता ने गोविंदा को लेकर कही थी बड़ी बात
एक्टर का टूटा गुरूर, 2 साल तक नहीं मिला काम, बोला- बहुत दर्द हुआ
सब्जी बेची-चाय की दुकान पर किया काम, अब लैविश लाइफ जीता है ये कॉमेडियन, बना करोड़ों का मालिक
इतनी बड़ी हो गई संजय दत्त की बेटी, लुक देख यूजर्स को याद आईं नरगिस, बोले- दादी जैसा चेहरा...