02 March, 2022

टाइगर श्रॉफ का एक्शन देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां


टाइगर श्रॉफ ने बेहद कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है.

Pic credit: tigerjackieshroff


एक्टर आज 02 मार्च 2022 को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Pic credit: tigerjackieshroff


वह फिल्मों में अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए जाने जाते हैं.

Video credit: tigerjackieshroff


टाइगर के एक्शन सीक्वेंस इतने कमाल के होते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं.

Video credit: tigerjackieshroff

 टाइगर कई फिल्मों में भी जबर्दस्त एक्शन करते हुए नजर आ चुके हैं..

Pic credit: tigerjackieshroff


बता दें कि डांस के मामले में भी टाइगर का कोई जोड़ नहीं है. 

Video credit: tigerjackieshroff


टाइगर के डांसिंग स्किल्स की तारीफ बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी कर चुके हैं.

Pic credit: tigerjackieshroff


इसके अलावा टाइगर फिटनेस फ्रीक भी हैं. वह अक्सर अपने वर्कआउट की वीडियोज फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं.

Video credit: tigerjackieshroff


वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर गणपत और हीरोपंती 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

Pic credit: tigerjackieshroff
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More