'टाइगर 3' टीजर के इस सीन का है शाहरुख की पठान से कनेक्शन, आपने ध्यान दिया?

27 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर भारत से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहे हैं.

टाइगर 3 का टीजर रिलीज 

टीजर की शुरुआत फिल्म के धांसू डायलॉग से होती है. सलमान कहते हैं- मेरा नाम अविनाश सिंह राठौड़ है. पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं. 20 साल अपना सब कुछ इंडिया की हिफाजत के लिए लगा दिया. बदले में कुछ नहीं मांगा. पर आज मांग रहा हूं.

इस टीजर में सलमान खान के किरदार टाइगर को अलग-अलग लोकेशन पर देखा जा सकता है. इसमें एक सीन ऐसा भी है, जिसे देखकर लगता है कि ये उसकी पठान की मुलाकात के बाद का मंजर है. 

इस सीन में टाइगर के कपड़े बिल्कुल वैसे हैं, जैसे कपड़े पहनकर वो पठान की मदद करने के लिए गए थे. ऐसे में माना जा सकता है कि दोनों फिल्मों के बीच कनेक्शन है.

इस बात की चर्चा पहले से ही हैं कि 'टाइगर 3' में शाहरुख खान अपने पठान अवतार के साथ नजर आएंगे. टाइगर और पठान मिलकर दुश्मनों को धूल चटाने वाले हैं.

अब ये थ्योरी सही हो या ना हो, लेकिन 'टाइगर 3' के टीजर से एक बात तो साफ है कि सलमान खान अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हैं. इस साल दिवाली धुआंधार होने वाली है.

'टाइगर 3' में सलमान संग कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. इस साल दीवाली पर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं.