सलमान की फ‍िल्म में आएगा पठान, पूरे 25 मिनट का होगा सीन, फैन्स को डबल ट्रीट

29 सितंबर 2023

फोटो: @beingsalmankhan

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. हाल ही में फिल्म का दमदार टीजर रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों के उत्साह को 10 गुना बढ़ा दिया है.

टाइगर 3 में होगा धमाल

अब इस फिल्म को लेकर नई खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि 'टाइगर 3' के मेकर्स सलमान के साथ-साथ शाहरुख खान के फैंस के लिए भी तोहफा लेकर आए हैं. 

सभी जानते हैं कि 'टाइगर 3' में सलमान खान के किरदार टाइगर के साथ शाहरुख के पठान को भी देखा जाने वाले है. चाहनेवाले दोनों स्टार्स को साथ देखने के लिए बेताब हैं.

खबर के मुताबिक, प्रोड्यूसर ने शाहरुख के फिल्म में कैमियो को बढ़ाने का फैसला किया है. अब किंग खान फिल्म में पूरे 25 मिनट के लिए नजर आएंगे.

बताया जा रहा है कि टाइगर और पठान के साथ फिल्माए सीन पर आदित्य चोपड़ा ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च किया है. 

इस सीन की शूटिंग मड आइलैंड में हुई है. ये पाकिस्तान की जेल तोड़ने का सीन होगा, जिसमें पठान बाइक चला रहा होगा और उसकी साइड कार में टाइगर बैठ होगा.

इस सीन की शूटिंग के मेकर्स ने टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स को रखा है. फिल्म 'टाइगर 3' इस साल दिवाली पर रिलीज होगी. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी.