'नहीं हूं टाइगर 3 का हिस्सा, न जाने कौन फैला रहा ये अफवाह', बोले आशुतोष राणा

31 अक्टूबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर धमाल करने वाली है. इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ नजर आने वाली हैं.

टाइगर 3 में होंगे कर्नल लूथरा?

इस बीच फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें आशुतोष राणा के किरदार कर्नल लूथरा को भी 'टाइगर 3' में देखने का मौका मिलेगा. इस बारे में एक्टर ने खुद बताया है.

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में आशुतोष राणा ने कहा, 'मैं चमतकृत हूं कि ऐसे कैसे टाइगर 3 मेरा नाम है. मैं वॉर का हिस्सा हूं, मैं पठान का हिस्सा हूं. टाइगर का हिस्सा होना चाहता हूं लेकिन टाइगर का हिस्सा मैं नहीं हूं.'

'वॉर का अगर सीक्वल बनता है तो आप मुझे देखेंगे. पठान का बनता है तो आप पठान में कर्नल लूथरा को भी देखेंगे. तो इन दो में तो मैं हूं. लेकिन क्या पता. आपके मन में इच्छा है तो कहते कहते टाइगर में भी आ गए.'

आशुतोष राणा की इस बात से लग रहा है कि वो फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं. उनके कर्नल लूथरा के किरदार को फैंस काफी पसंद भी करते हैं. ऐसे में उन्हें देखना मजेदार तो जरूर होगा.

'टाइगर 3' की बात करें तो इसमें सलमान खान एक बार फिर अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ रॉ एजेंड टाइगर के रोल में नजर आने वाले हैं. इस बार टाइगर को अपनी देशभक्ति प्रूफ करनी होगी.

इस फिल्म में सलमान की हीरोइन कटरीना कैफ हैं. वहीं शाहरुख खान अपने किरदार पठान के रूप में कैमियो भी करने वाले हैं. जाहिर है कि 12 नवंबर का दिन खास होगा.