एक्ट्रेस ने 8 बार झेला मिसकैरिज का दर्द, इस बड़ी बीमारी का हैं शिकार, बोलीं- मेरा शरीर... 

23 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड एक्ट्रेस और कॉमेडियन टिफनी हैडिश को अपने मजाकिया और मस्तमौला अंदाज के लिए जाना जाता है. लेकिन अब उन्होंने एक खुलासा कर सभी को चौंका दिया है.

एक्ट्रेस ने झेला दर्द

द वॉशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में टिफनी ने अपनी जिंदगी के दर्दभरे एक्सपीरियंस के बारे में बताया है. एक्ट्रेस की बात सुनकर फैंस हक्के-बक्के रह गए हैं.

टिफनी ने बताया कि वो अभी तक 8 बार मिसकैरिज का दर्द झेल चुकी हैं. ये उनके लिए बेहद दर्दभरा रहा है. उन्होंने कहा, 'मेरा गर्भाशय दिल की शेप का है. वो कुछ भी अंदर नहीं रखता.'

एक्ट्रेस कई बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन कुछ काम नहीं आया. उन्हें प्रेग्नेंट होने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. टिफनी ने इन सभी बातों को आज तक अपने मन में ही दबाकर रखा था.

अपनी दिक्कतों के बारे में बात ना करने पर टिफनी हैडिश ने कहा, 'मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे पास आकर मुझसे कहें- क्या तुम ठीक हो? क्या सब सही है? एक जख्मी जानवर की तरह मैं अपनी गुफा में जाकर अकेले रहना चाहती हूं.'

इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो endometriosis नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. इसका उनकी हेल्थ और प्रेग्नेंसी जर्नी पर भारी असर पड़ा है.

मां बनने को लेकर टिफनी का कहना है कि वो बच्चा गोद लेने के आइडिया को लेकर श्योर नहीं हैं. भले ही पिछले साल एक्ट्रेस ने पेरेंटिंग क्लास ली थीं और मां बनने की तैयारी की थी, लेकिन अब वो हिचकिचा रही हैं.

जल्द ही टिफनी हैडिश फिल्म Haunted Mansion में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले उन्हें नेटफ्लिक्स के कॉमेडी स्टैंड-अप में देखा गया था.