लग्जरी कारें छोड़कर, जब स्टार्स ने सड़कों पर चलाई दुपह‍िया, सेट किया नया ट्रेंड

19 Mar 2025

Credit: Instagram

आजकल बॉलीवुड सितारे सस्टेनेबल ट्रैवल को अपनाने में जिस अंदाज से आगे बढ़ रहे हैं, वह वाकई तारीफ के काबिल है.

सेलेब्स का सस्टेनेबल ट्रैवल

ये सितारे न सिर्फ पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं, बल्कि अपने मजेदार और अनोखे तरीकों से फैंस के लिए मिसाल भी कायम कर रहे हैं. आइए, इन सितारों के सस्टेनेबल ट्रैवल के स्टाइलिश तरीकों पर नजर डालें.

एडल्ट ईवीओ स्कूटर के साथ आदित्य सील ने दिखाया कि छोटी दूरी का सफर भी स्टाइल और पर्यावरण-दोस्ती के साथ हो सकता है. यह स्कूटर प्रदूषण-मुक्त होने के साथ-साथ ट्रैफिक की परेशानी से भी बचाता है.

रोलर स्केटिंग को चुनकर टाइगर श्रॉफ ने अपने फिटनेस और एक्शन पैशन को नया रंग दिया. यह मजेदार तरीका पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए बिना सफर को रोमांचक बनाता है. 

साइकिलिंग को अपनाकर सैयामी खेर ने फिटनेस और ग्रीन लिविंग का शानदार तालमेल पेश किया. उनका यह स्टाइल हर किसी को साइकिल की सवारी के लिए प्रेरित करता है. 

इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए अर्जुन कपूर ने मुंबई के ट्रैफिक को चकमा दिया. यह तेज, कूल और जीरो-प्रदूषण वाला ऑप्शन उनके बिजी शेड्यूल के लिए बिल्कुल सही है.  

साइकिलिंग के साथ नेहा धूपिया अपनी सेहत और पर्यावरण दोनों का ख्याल रखती हैं. उनका यह सादा मगर असरदार तरीका सस्टेनेबिलिटी की मिसाल है.

एडल्ट ईवीओ स्कूटर पर कुणाल खेमू का अंदाज देखते ही बनता है. छोटे सफर के लिए यह स्टाइलिश और सुविधाजनक स्कूटर उनकी स्मार्ट चॉइस है.

साइकिलिंग को अपनाकर अंगद बेदी ने साबित किया कि छोटे कदमों से बड़े बदलाव मुमकिन हैं. उनका यह कदम इको-फ्रेंडली लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने की शानदार पहल है.

ये सितारे अपने इन फैसलों से न सिर्फ पर्यावरण की हिफाजत कर रहे हैं, बल्कि फैंस को भी सस्टेनेबल ट्रैवल की राह दिखा रहे हैं. इनके स्टाइल और जागरूकता से साफ है कि बॉलीवुड अब ग्लैमर के साथ-साथ ग्रीन लिविंग का भी नया चेहरा बन रहा है.