सुपरहिट फिल्मों के पर्याय बन चुके दिनेश लाल यादव एक फिल्म के लिए 35 से 40 लाख रुपये लेते हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी सबसे अधिक मांग वाले अभिनेता हैं. कमाई के मामले में वे निरहुआ के आसपास ही नजर आते हैं.
रवि किशन भोजुपरी फिल्मों के सबसे महंगे स्टार माने जाते थे, फिलहाल वे फिल्मों के मुकाबले राजनीति में ज्यादा सक्रिय नजर आते हैं.
अक्षरा सिंह इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. वह एक फिल्म या म्यूजिक वीडियो के लिए 20-25 लाख तक चार्ज करती हैं.
अक्षरा सिंह अभी हाल ही BB OTT में भी नजर आई थीं, जहां दर्शकों ने उनको खूब पसंद किया.
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की फीस भी कुछ कम नहीं है. वे एक फिल्म के लिए 30 से 35 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.
आम्रपाली दुबे अपनी एक फिल्म के लिए तकरीबन 15-20 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं.
एक्टर और सिंगर रितेश पांडेय के गानों को काफी पसंद किया जाता है. वे एक फिल्म के लिए 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
कमाई के मामले में मोनालिसा भोजपुरी मेल एक्टर्स को टक्कर देती हैं. वे एक फिल्म के लिए 20 लाख तक लेती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा स्टार प्लस के धारावाहिक 'अनकही दास्तान-नजर' में नजर आ रही हैं.
मनोज तिवारी एक समय भोजपुरी सिनेमा के काफी महंगे सुपरस्टार थे. फिलहाल वे फिल्मों के मुकाबले राजनीति में ज्यादा सक्रिय हैं.