04 January 2022

बॉलीवुड के ऐसे सितारे जिन्होंने चुपके से रचाई शादी

Pic credit: merainna


शादी का फैसला किसी के भी जीवन का सबसे बड़ा डिसीजन माना जाता है जिसे काफी सोच-समझ कर लिया जाता है.

Pic credit: merainna

कोई इसे धूमधाम से करना पसंद करता है तो कोई इसे सिर्फ कुछ खास मेहमानों की उपस्थिति में ही कर लेता है.

Pic credit: nehadhupia

यहां हम सेलेब्स की ऐसी ही शादियों के बारे में बताएंगे, जिसके सामने आने के बाद फैंस सरप्राइज हो गए.

Pic credit: kunalkkapoor

हाल ही में देवों के देव महादेव में भगवान शंकर का रोल प्ले करने वाले एक्टर मोहित रैना ने अपनी गर्लफ्रेंड अदिति संग शादी कर ली.

Pic credit: merainna

एक्ट्रेस सुरवीन चावला शादी कर चुकी हैं, इस बारे में फैंस को काफी देर बाद जानकारी मिली.

Pic credit: surveenchawla

कृणाल कपूर ने 2 साल तक अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन को डेट किया और फिर बेहद कम मेहमानों की उपस्थिति में शादी कर ली.

Pic Credit: imouniroy Instagram


 नेहा और अंगद बेदी की शादी की खबर फैंस तक तब पहुंची जब कपल्स ने सोशल मीडिया में इससे जुड़े पोस्ट किए.

Video credit: nehadhupia

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी की खबर भी लोगों के कानों तक देर से पहुंची थी.

Pic credit: Instagram

इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड एंड्र्यू नीबॉन संग शादी कर लेने की खबर फैंस से काफी समय बाद साझा की.

Pic credit: ileana_official

प्रीति जिंटा और गेने गुडनाइफ की स्वीट बॉन्डिंग आप सोशल मीडिया के जरिए देखते ही रहते हैं. हालांकि, दोनों की शादी के बारे में लोगों को काफी वक्त बाद पता चला.

Pic credit: realpz
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More