शादी का फैसला किसी के भी जीवन का सबसे बड़ा डिसीजन माना जाता है जिसे काफी सोच-समझ कर लिया जाता है.
कोई इसे धूमधाम से करना पसंद करता है तो कोई इसे सिर्फ कुछ खास मेहमानों की उपस्थिति में ही कर लेता है.
Pic credit: nehadhupiaयहां हम सेलेब्स की ऐसी ही शादियों के बारे में बताएंगे, जिसके सामने आने के बाद फैंस सरप्राइज हो गए.
Pic credit: kunalkkapoorहाल ही में देवों के देव महादेव में भगवान शंकर का रोल प्ले करने वाले एक्टर मोहित रैना ने अपनी गर्लफ्रेंड अदिति संग शादी कर ली.
Pic credit: merainnaएक्ट्रेस सुरवीन चावला शादी कर चुकी हैं, इस बारे में फैंस को काफी देर बाद जानकारी मिली.
Pic credit: surveenchawlaकृणाल कपूर ने 2 साल तक अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन को डेट किया और फिर बेहद कम मेहमानों की उपस्थिति में शादी कर ली.
Pic Credit: imouniroy Instagram
नेहा और अंगद बेदी की शादी की खबर फैंस तक तब पहुंची जब कपल्स ने सोशल मीडिया में इससे जुड़े पोस्ट किए.
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी की खबर भी लोगों के कानों तक देर से पहुंची थी.
Pic credit: Instagramइलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड एंड्र्यू नीबॉन संग शादी कर लेने की खबर फैंस से काफी समय बाद साझा की.
Pic credit: ileana_officialप्रीति जिंटा और गेने गुडनाइफ की स्वीट बॉन्डिंग आप सोशल मीडिया के जरिए देखते ही रहते हैं. हालांकि, दोनों की शादी के बारे में लोगों को काफी वक्त बाद पता चला.
Pic credit: realpz