बिग बॉस हमेशा से अपने कॉन्ट्रोवर्सियल कॉन्टेंट के लिए मशहूर रहा है.
बिग बॉस के इतिहास में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे, जिन्होंने टास्क को जीतने के लिए सभी हदें पार कर दी.
Pic credit: priyasometimesबिग बॉस के हालिया एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी ने टिकट टू फिनाले टास्क को जीतने के लिए सरेआम टॉयलेट करने से परहेज नहीं किया.
Video credit: devoleenaटास्क को जीतने के लिए देवोलीना के इस जज्बे को बीबी फैंस सलाम कर रहे हैं.
Pic credit: devoleenaबिग बॉस 14 में लॉकआउट टास्क चल रहा था. उस दौरान राखी सावंत ने ने पैंट में ही पेशाब कर दी थी.
Pic credit: rakhisawant2511बिग बॉस 10 में प्रियंका जग्गा ने खूब हंगामा मचाया था. प्रियंका ने राइडिंग हॉर्स टास्क में पैंट में यूरिनेट किया था.
Pic credit: priyankajaggamuiseबिग बॉस 9 में प्रिया मलिक ने वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री मारी थी. एक टास्क के दौरान प्रिया ने बोतल में टॉयलेट की थी.
Pic credit: priyasometimesबिग बॉस 11 में साइकिल टास्क को जीतने के लिए पुनीश ने पैंट में टॉयलेट की थी. पुनीश ने इस टास्क में हितेन तेजवानी को हराया था.
Pic credit: puneesh4353बिग बॉस 9 में प्रिया मलिक के अलावा किश्वर मर्चेंट ने भी कार में यूरिनेट किया था.
Pic credit: kishwersmerchanttसीजन 8 में अली कुली ने टास्क के दौरान यूरिनेट किया था. अली ने टास्क को छोड़ने का फैसला ना करते हुए गार्डन एरिया में चेयर पर बैठे हुए टॉयलेट की.
Video credit: aliqulimirzaofficial
सीजन 10 में स्वामी ओम ने सभी हदें पार कर दी थीं. फिर घर के दूसरे सदस्य बानी जे और रोहन मेहरा के ऊपर पेशाब फेंकी.