25 January 2022

ये हैं खूंखार फिल्मी विलेन्स की खूबसूरत बेटियां

Pic credit: gigi_b.e

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारें रहे हैं जिन्होंने विलेन का किरदार कुछ इस तरह निभाया कि हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बस गए.

Pic credit: aajtak.in

ऐसे में एक्टर्स की इतनी शानदार एक्टिंग देखकर लोगों को उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने में दिलचस्पी भी रहती है.

Pic credit: aajtak.in

फिल्मों में ज्यादातर मार-काट और वसूली जैसे रोल करने वाले एक्टर रंजीत की एक्टिंग का भी कोई जवाब नहीं है. 

Pic credit: gigi_b.e

 रंजीत की एक खूबसूरत बेटी है जिनका नाम दिव्यांका बेदी हैं और वह एक मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर हैं.

Pic credit: gigi_b.e

शक्ति कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अभी तक का बॉलीवुड सफर अपने ही दम पर तय किया है. 

Pic credit: shraddhakapoor

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर शक्ति की बेटी हैं. श्रद्धा लगातार अपने अभिनय से नई बुलंदियां छूती जा रही हैं.

Pic credit: shraddhakapoor

रील लाइफ में विलेन और रियल लाइफ में कंट्रोवर्सी के चलते चर्चाओं में रहने वाले आदित्य पंचोली की बेटी का नाम सना है. 

Pic credit: aajtak.in

आपको बता दें कि सना मीडिया की नज़रों में कम ही आना पसंद करती हैं. ऐसे में उनके बारे में बेहद कम जानकारी बाहर आती है.

Pic credit: aajtak.in

बॉलीवुड के खलनायक प्रेम चोपड़ा की रकीता, पुनीता और प्रेरणा नाम की तीन बेटिया हैं.

Pic credit: aajtak.in

बॉलीवुड में अपने विलेन के रोल के लिए मशहूर डैनी डेन्जोंगपा की बेटी का नाम पेमा डेन्जोंगपा है.

Pic credit: aajtak.in

मिर्जापुर फेम एक्टर कुलभूषण खरबंदा की एक बेटी श्रुति खरबंदा है, जो बला की खूबसूरत हैं.

Pic credit: shrutikharbanda
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More