9 April, 2022

एडल्ट फिल्मों से सुर्खियां बटोर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेज 


सिल्क स्मिता को तमिल सिनेमा की सबसे एरॉटिक एक्ट्रेसेज में शुमार किया जाता है. 

Pic credit: indiatoday.in


सिल्क ने करीब 450 फिल्मों में काम किया. वह अपने बोल्ड सीन्स से काफी चर्चित हुईं. 

Pic credit: indiatoday.in

सिल्क की बिंदास जिंदगी पर बाद में डर्टी पिक्चर बनी, जिसमें विद्या बालन ने काम किया. 

Pic credit: balanvidya

शकीला भी एडल्ट फिल्मों से चर्चित हुईं. उन्होंने कई बी ग्रेड और सॉफ्ट पॉर्न फिल्मों में काम किया. 

Pic credit: indiatoday.in

शकीला पर भी मूवी बनी है, जिसमें उनका किरदार ऋचा चड्ढा ने निभाया है. 

Pic credit: therichachadha

बाबीलोना एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो 90 के दशक में काफी मशहूर हुई थीं. बाबीलोना अपने इंटीमेट सीन्स और डांस से फैंस को मदहोश कर देती थीं. 

Pic credit: indiatoday.in

एक्ट्रेस भुवनेश्वरी भी कई बी ग्रेड और एडल्ट मूवीज में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस का नाम चेन्नई के एक सेक्स रैकेट में भी आया. उन्हें जेल भी जाना पड़ा. 

Pic credit: indiatoday.in

साउथ सेंसेशन अपूर्वा कई एरॉटिक फिल्मों में काम करने के बाद मेनस्ट्रीम फिल्मों में आईं. 

Pic credit: indiatoday.in

एक्ट्रेस हुमा खान साउथ के साथ-साथ हिंदी मूवीज में भी काम कर चुकी हैं. 

Pic credit: indiatoday.in


स्वाति नायडू भी कई एरॉटिक और एडल्ट मूवीज में दिख चुकी हैं

Pic credit: indiatoday.in
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More