'एक पैसे की शर्मिंदगी नहीं' काजोल संग Liplock पर बोले एक्टर- वो मेरा क्रश

19 जुलाई 2023

Photos: Instagram

इन दिनों वेब सीरीज द ट्रायल और इसकी हीरोइन काजोल चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने सालों बाद अपनी नो किसिंग पॉलिसी तोड़ी.

काजोल का लिपलॉक वायरल

द ट्रायल में काजोल के एक्स बॉयफ्रेंड का रोल ब्रिटिश-पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने प्ले किया है. काजोल संग उनका लिपलॉक इंटरनेट पर छाया हुआ है.

अली ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में काजोल को अपना क्रश बताया था. उनका कहना था अपनी क्रश के साथ उन्होंने किसिंग सीन एंजॉय किया. 

पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के पोडकास्ट में अली ने बताया कि 90s से काजोल उनका क्रश रही हैं. वो हमेशा से उनके साथ काम करना चाहते थे.

आखिरकार फिर उन्हें द ट्रायल में ये बड़ा मौका मिला. किसिंग सीन पर अली ने कहा- काजोल के साथ काम करने का मौका मिला था, मुझे उनका बॉयफ्रेंड बनना था. जिसमें किसिंग सीन भी था.

स्क्रिप्ट के मुताबिक, एक स्मूच था, फ्रेंच किस था. अली ने बताया कि किसिंग सीन फिल्माने से पहले दोनों ने इस शॉट के बारे में बात की थी.

डायरेक्टर ने ये सीन बंद कमरे में शूट किया था. वहां क्रू मेंबर्स के चंद लोग मौजूद थे. ऐसा इसलिए ताकि दोनों एक्टर्स कंफर्टेबल फील करें.

ये किसिंग सीन जब फिल्माया गया उस वक्त अजय देवगन सेट पर मौजूद नहीं थे. अली ने किसिंग सीन के दौरान प्रोफेशनलिज्म का पूरा ख्याल रखा. 3-4 बार किसिंग सीन की रिहर्सल की थी.

अली ने कहा- एक पैसे की शर्मिंदगी या हिचकिचाना, कुछ नहीं. इतने प्रोफेशनल तरीके से वो सीन शूट हुआ. फिर हमने इसे मॉनिटर पर देखा.

अली कई बॉलीवुड, हॉलीवुड, लॉलीवुड और टीवी शोज में काम कर चुके हैं. वे डॉन 2, मोगुल मोगली, अ माइटी हार्ट जैसे प्रोजेक्ट्स में दिखे हैं.