Snapinsta.app 312693217 841315303664737 4898316176113713958 n 1080

बड़े फिल्मी घराने से एक्टर, बोर हुआ तो छोड़ी इंडस्ट्री, अब 20 साल बाद कमबैक, कौन है ये?

AT SVG latest 1

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Snapinsta.app 332316875 592283609068892 6049403556180025718 n 1080

'द नाइट मैनेजर' में एक ऐसा एक्टर है जिसने करीबन 20 साल बाद  एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. यहां रवि बहल की बात हो रही है. 

कौन हैं रवि बहल?

Snapinsta.app 331319315 584841976562123 8075921628656282747 n 1080

सीरीज में वो अनिल कपूर के दोस्त जयवीर के रोल में हैं. उनका काम काफी पसंद किया जा रहा है. 20 साल बाद एक्टिंग में कमबैक करने को उन्होंने घर लौटने जैसा बताया है.

Snapinsta.app 316147454 1483945362118714 3858828069276221245 n 1080

कम लोग जानते होंगे रवि बड़े फिल्मी घराने से हैं. बहल परिवार से वो आते हैं. उनके पिता प्रोड्यूसर श्याम बहल हैं, रमेश बहल अंकल हैं. सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी उनके कजिन हैं.

Snapinsta.app 316093035 3188166998161466 2142630468963921525 n 1080

रवि ने 1980 में आई मूवी मोर्चा से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो गुलाम-ए-मुस्तफा, नरसिम्हा, प्यार का रोग, अग्नि साक्षी जैसे प्रोजेक्ट्स में दिखे हैं.

Snapinsta.app 313859909 5954751604575323 9104297365396584310 n 1080

बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ वो काम कर चुके हैं. टीवी के फेवरेट शो बुगी वुगी को उन्होंने 15 साल को-होस्ट किया था.

इतना काम करने के बाद उन्होंने लंबा ब्रेक लेने की सोची. एक इंटरव्यू में उन्होंने करियर ग्राफ पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखें.

Snapinsta.app_video_343609021_188183360747964_3977655965636742049_n

Snapinsta.app_video_343609021_188183360747964_3977655965636742049_n

Snapinsta.app 325761229 134473909478567 7821889927500632422 n 1080

एक्टर ने कहा- बुगी वुगी खत्म होने के बाद मैं कुछ नहीं करना चाहता था. मैंने लंबा ब्रेक लिया. लॉकडाउन के वक्त मैंने कुछ करने को सोची, तो अपने पहले प्यार एक्टिंग के पास लौटा. 

20 साल बाद कमबैक को लेकर वो नर्वस थे. तब दोस्तों और फैमिली ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वो कभी एक्टिंग नहीं भूल सकते. 

Snapinsta.app_video_352930511_817300946582426_1310359389485080171_n

Snapinsta.app_video_352930511_817300946582426_1310359389485080171_n

Snapinsta.app 313195716 1061748187822821 2524459201204339540 n 1080

एक वक्त रवि के आर्थिक तंगी से जूझने की खबरें थीं. इसलिए फिल्मों को छोड़ टीवी का रुख किया. डांस शो बुगी वुगी से जुड़े.

57 साल के एक्टर ने शादी नहीं की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था जिससे वो शादी करना चाहते थे उसने उनका दिल तोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा.