'द नाइट मैनेजर' में एक ऐसा एक्टर है जिसने करीबन 20 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. यहां रवि बहल की बात हो रही है.
कौन हैं रवि बहल?
सीरीज में वो अनिल कपूर के दोस्त जयवीर के रोल में हैं. उनका काम काफी पसंद किया जा रहा है. 20 साल बाद एक्टिंग में कमबैक करने को उन्होंने घर लौटने जैसा बताया है.
कम लोग जानते होंगे रवि बड़े फिल्मी घराने से हैं. बहल परिवार से वो आते हैं. उनके पिता प्रोड्यूसर श्याम बहल हैं, रमेश बहल अंकल हैं. सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी उनके कजिन हैं.
रवि ने 1980 में आई मूवी मोर्चा से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो गुलाम-ए-मुस्तफा, नरसिम्हा, प्यार का रोग, अग्नि साक्षी जैसे प्रोजेक्ट्स में दिखे हैं.
बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ वो काम कर चुके हैं. टीवी के फेवरेट शो बुगी वुगी को उन्होंने 15 साल को-होस्ट किया था.
इतना काम करने के बाद उन्होंने लंबा ब्रेक लेने की सोची. एक इंटरव्यू में उन्होंने करियर ग्राफ पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखें.
Snapinsta.app_video_343609021_188183360747964_3977655965636742049_n
Snapinsta.app_video_343609021_188183360747964_3977655965636742049_n
एक्टर ने कहा- बुगी वुगी खत्म होने के बाद मैं कुछ नहीं करना चाहता था. मैंने लंबा ब्रेक लिया. लॉकडाउन के वक्त मैंने कुछ करने को सोची, तो अपने पहले प्यार एक्टिंग के पास लौटा.
20 साल बाद कमबैक को लेकर वो नर्वस थे. तब दोस्तों और फैमिली ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वो कभी एक्टिंग नहीं भूल सकते.
Snapinsta.app_video_352930511_817300946582426_1310359389485080171_n
Snapinsta.app_video_352930511_817300946582426_1310359389485080171_n
एक वक्त रवि के आर्थिक तंगी से जूझने की खबरें थीं. इसलिए फिल्मों को छोड़ टीवी का रुख किया. डांस शो बुगी वुगी से जुड़े.
57 साल के एक्टर ने शादी नहीं की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था जिससे वो शादी करना चाहते थे उसने उनका दिल तोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा.