Source: Instagram
22 Feb 2023
36 साल बड़े अनिल कपूर संग हुई इंटीमेट, दिए Kissing सीन, बिकिनी में कहर ढाती है ये एक्ट्रेस
चर्चा में शोभिता धूलिपाला
एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला इन दिनों अपनी वेब सीरीज द नाइट मैनेजर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
शोभिता 30 साल की हैं. द नाइट मैनेजर सीरीज में एक्ट्रेस ने अपने से करीब 36 साल बड़े अनिल कपूर संग इंटीमेट सीन दिए हैं.
सीरीज में शोभिता अनिल कपूर को लिपलॉक करती दिखी हैं. दोनों का Kissing सीन चर्चा में बना हुआ है.
सीरीज में अपने से आधी उम्र की लड़की को Kiss करना अनिल कपूर के लिए काफी चैलेंजिंग रहा है. उन्होंने खुद इस बात को कुबूला है.
शोभिता ने सीरीज में अनिल कपूर के अलावा आदित्य रॉय कपूर के साथ भी बोल्ड सीन्स दिए हैं.
शोभिता अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं.
बिकिनी में शोभिता के किलर लुक्स किसी की भी धड़कनों को तेज कर सकते हैं. एक्ट्रेस का अंदाज कातिलाना है.
द नाइट मैनेजर सीरीज में शोभिता ने शानदार काम किया है. एक्ट्रेस को काफी सराहना मिल रही है.
Video Credit: Instant Bollywood
शोबिता तेलुगू, तमिल और मलायलम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्हें फेमिना मिस इंडिया अर्थ 2013 के खिताब से भी नवाजा जा चुका है.
Video Credit: Instant Bollywood