केरल स्टोरी में बुर्का पहने दिखीं अदा, रियल लाइफ में ग्लैमर देख उड़ेंगे होश

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

4 मई 2023

अदा शर्मा इन दिनों बुर्के में नजर आ रही हैं. उनकी फिल्म द केरल स्टोरी काफी चर्चा में हैं और जल्द ही रिलीज होने वाली है. 

अदा की ग्लैमरस अदाएं

लेकिन एक्ट्रेस के बुर्का अवतार से धोखा मत खा जाइएगा. अदा रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं. वो अपनी डिफरेंट फोटोशूट के लिए जानी जाती हैं. 

वहीं अदा बिकिनी लुक्स में भी कहर बरपाती हैं. एक्ट्रेस को कैमरा पर स्किन शो करने से कोई एतराज नहीं है. 

अदा ने बिकिनी के साथ स्पोर्ट्स शूज और मूछें तक लगाकर शूट कराया है. ऐसा हटकर अंदाज शायद आपने किसी एक्ट्रेस का देखा होगा. 

उनकी अदाओं के फैंस दीवाने हैं. एक्ट्रेस की फोटोज पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 7.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

अदा फिल्म द केरल स्टोरी में एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जिसका ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और आतंकी संगठन से जोड़ दिया जाता है. 

अदा को इस रोल के लिए काफी तैयारी करनी पड़ी थी. स्टोरी प्लॉट की वजह से कास्ट को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस को ये रोल कई एक्ट्रेसेज के रिजेक्शन के बाद मिला था. 

अदा ने अपने करियर की शुरुआत हॉरर फिल्म 1920 से की थी. तब एक्ट्रेस महज 16 साल की थीं, उन्होंने 12वीं ही पास की थी. 

इसके बाद एक्ट्रेस को कई हिंदी फिल्मों में साइड रोल मिले. उन्होंने कई साउथ फिल्में भी की हैं. बावजूद इसके अदा को अभी तक सक्सेस हाथ नहीं लग पाई है.