हिट फिल्म 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें नोज सर्जरी करवाने की सलाह देते थे.
अदा से नोज सर्जरी की मांग
एक इंटरव्यू में अदा ने कहा, 'लोगों ने मुझे नोज सर्जरी करवाने को कहा था. अब मैंने फिल्मों में काम कर लिया है तो सबको मेरी नाक अच्छी लगने लगेगी.'
अदा ने ये भी कहा कि उन्हें मच्छर बहुत काटते हैं. वो कहती हैं, 'काश प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स को भी मुझसे इतना ही प्यार होता. लेकिन मुझे लगता है द केरल स्टोरी के बाद वो मच्छर जरूर बन जाएंगे.'
इस इंटरव्यू में अदा शर्मा ने अपनी फिल्मों के साथ-साथ रिश्तों के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनका कोई भी एक्स पार्टनर उन्हें कॉल नहीं करता है.
वो कहती हैं, 'मेरे एक्स मुझे कॉल नहीं करते. मैं ही उनसे बात कर लेती हूं. इसके लिए मुझे शराब की जरूरत भी नहीं है. मेरे लिए उन्हें कॉल करने को खांसी की दवा पीना ही काफी है.'
अदा शर्मा ने अपनी कुछ डरावनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इनमें उनकी हालत काफी खराब नजर आ आई.
एक्ट्रेस ने बताया था कि एक अहम सीन को शूट करने के लिए उन्होंने खुद को 40 घंटों तक dehydrate किया था. अपनी मेहनत के लिए उन्होंने तारीफें भी बटोरीं.
फिल्म को मिलने वाले रिस्पॉन्स की बात करते हुए अदा ने कहा था, 'मैं लड़कियों से मिली हूं जिन्हें द केरल स्टोरी कूल लगी. ऐसे लड़के मुझे मिले जिन्होंने फिल्म को 4-5 बार देखा है. ये बस एक फिल्म नहीं है, एक आंदोलन बन चुका है.'
डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने फिल्म द केरल स्टोरी को बनाया है. अदा शर्मा इसकी लीड हीरोइन हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी तक धूम मचा रही है.